चंडीगढ़: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (HSGPC) के नव-चयनित सदस्यों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से उनके सरकारी आवास ‘संत कबीर कुटीर’ पर शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए इसे सिख समाज के लिए एक ऐतिहासिक अवसर बताया। उन्होंने कहा कि राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए चुनाव इस बात का प्रमाण हैं कि सरकार सभी समुदायों को साथ लेकर चल रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि HSGPC को गुरुद्वारों के प्रबंधन में पारदर्शिता और निष्काम भाव से काम करना चाहिए। राज्य सरकार समिति को समाज हित में कार्य करने के लिए हर संभव सहयोग देगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि समिति द्वारा किए गए कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेंगे।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सिख समाज से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे, जिन पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाया। पानी के मुद्दे पर बोलते हुए नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा को उसके हिस्से का पानी मिलना चाहिए और भाईचारे की भावना को बनाए रखते हुए राजनीति से ऊपर उठकर इसका समाधान होना चाहिए।