चंडीगढ़,08 अप्रैल : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का एक बड़ा और तीखा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि “एक तरफ देश में जंग का माहौल बना हुआ है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी पंजाब के खिलाफ फैसले लेकर राज्य के पानी पर डाका मारने की कोशिश कर रही है।”
पाकिस्तान की नापाक हरकत और पंजाब में अलर्ट
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों में ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की, जिनमें से सबसे ज्यादा 7 हमले पंजाब के शहरों पर किए जाने की साजिश थी। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने समय रहते सभी खतरों को नष्ट कर दिया। इसके बावजूद, राज्य में हाई अलर्ट जारी है।
पानी के मुद्दे पर केंद्र और BBMB पर सवाल
सीएम मान ने भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “नंगल डैम से जबरदस्ती पानी छोड़ने की कोशिश बेहद गलत और असंवैधानिक है। पंजाब के पास हरियाणा को देने के लिए एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं है।”
“हम चूल्हे जलाने के लिए पानी बचा रहे हैं”
भगवंत मान ने कहा, “हम मानवता के आधार पर हरियाणा को 4000 क्यूसेक पानी दे रहे हैं, लेकिन धन्यवाद की बजाय BBMB की गैरकानूनी बैठकों में हमारे खिलाफ फैसले लिए जा रहे हैं। अगर पंजाब में हालात बिगड़ते हैं, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी बीजेपी और BBMB की होगी।”
पंजाब में गहराता जल संकट
सीएम मान ने कहा कि राज्य के दरिया और जल स्रोत सूखते जा रहे हैं, इसके बावजूद पंजाब देश को अन्न देने के लिए संघर्ष कर रहा है। “अगर हमारा पानी जबरन रोका या मोड़ा गया, तो इसका असर हर खेत, हर घर और हर चूल्हे पर पड़ेगा,” उन्होंने चेताया।