न्यूयॉर्क/मुंबई, 6 मई 2025 – ग्लोबल फैशन की सबसे प्रतिष्ठित रात मेट गाला 2025 में इस बार भारत की चमक कुछ अलग ही रही। बॉलीवुड की स्टाइल आइकन कियारा आडवाणी ने ना सिर्फ इस मंच पर डेब्यू किया, बल्कि बेबी बंप के साथ मेट गाला की सीढ़ियों पर वॉक करने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बनकर इतिहास रच दिया।
‘ब्रेवहार्ट्स’ लुक में मेट गाला की शोभा बनीं कियारा
कियारा आडवाणी ने मेट गाला के रेड कार्पेट पर ‘टेलर्ड फॉर यू’ थीम को अपनाते हुए भारतीय डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा तैयार किया गया खास गाउन पहना। उनका पहनावा ‘ब्रेवहार्ट्स’ नाम से पेश किया गया, जो नारीत्व, वंश और परिवर्तन को समर्पित था। गोल्डन ब्रेस्टप्लेट, क्रिस्टल एम्बेलिशमेंट्स और ट्रेडिशनल घुंघरुओं से सजा यह लुक मातृत्व और कलात्मकता का अनोखा संगम बन गया।
कियारा के वेवी हेयरस्टाइल, चंकी गोल्ड ज्वेलरी और ब्लैक गाउन में उनका आत्मविश्वास और ग्लैमर दोनों नजर आया। उन्होंने मेट की सीढ़ियों पर चलते हुए अपने बेबी बंप को गर्व से फ्लॉन्ट किया, जिससे हर किसी की निगाहें उन पर टिक गईं।
‘मई में मां का पहला सोमवार’: कियारा का खास संदेश
कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “मई में मां का पहला सोमवार।” इस कैप्शन के साथ उन्होंने अपने मेट गाला लुक की झलक साझा की। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मेट से कुछ पल पहले,” जिसमें उनके एक्सेसरीज की तैयारी दिखाई गई थी।
पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जताया गर्व और प्यार
कियारा की इस ऐतिहासिक उपस्थिति पर उनके पति और बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर प्यार जताया। उन्होंने कियारा के बिहाइंड-द-सीन वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर लिखा, “So proud of you ❤️”। फैंस ने भी इस रिएक्शन को खूब पसंद किया।
बॉलीवुड से मेट तक: कियारा का एक नया अध्याय
मेट गाला में डेब्यू करना ही किसी कलाकार के लिए गौरव की बात होती है, और कियारा ने इसे एक संवेदनशील, साहसी और गर्वपूर्ण अनुभव बना दिया। अपने बयान में कियारा ने कहा:
“एक कलाकार और मां बनने वाली महिला के तौर पर मेट गाला में डेब्यू करना मेरे लिए बेहद खास है। ‘ब्रेवहार्ट्स’ मेरे उस ट्रांसफॉर्मेशन को सेलिब्रेट करता है जो मैं जी रही हूं।”
मेट गाला पर भारतीय गर्व
कियारा अब आधिकारिक तौर पर मेट गाला की रेड कार्पेट पर चलने वाली चौथी भारतीय एक्ट्रेस बन गई हैं, लेकिन पहली जिन्होंने मातृत्व के गर्व को ग्लोबल मंच पर दर्शाया। यह न केवल फैशन बल्कि महिला सशक्तिकरण का एक नया प्रतीक बन गया है।