अंबाला, 5 मई – हरियाणा को भाखड़ा डैम से पानी न देने और पंजाब सरकार द्वारा गैरकानूनी रूप से डैम के गेट पर ताला लगाने के विरोध में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने प्रदेशभर में जोरदार प्रदर्शन किया। अंबाला जोन के सात जिलों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में धरने दिए गए और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली गई।
प्रदर्शन के बाद सभी जिलों में उपायुक्तों को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने इस मुद्दे को राजनीति की भेंट चढ़ा बताया और कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में हार चुकी है और अब पंजाब में भी गिरती साख को बचाने के लिए यह अराजक कदम उठाए गए हैं।
इनेलो विधायक अदित्य देवीलाल ने केंद्र और पंजाब सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दोनों सरकारें राजनीतिक लाभ लेने के लिए मिलीभगत कर रही हैं। उन्होंने केंद्र द्वारा बीबीएमबी में हरियाणा के प्रतिनिधित्व को खत्म करने को वर्तमान जल संकट की बड़ी वजह बताया।
6 मई को हिसार जोन और 7 मई को गुरुग्राम जोन में होंगे बड़े प्रदर्शन
महिला विंग की प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला ने कहा कि हरियाणा जल संकट से जूझ रहा है और प्रदेश सरकार इस मुद्दे पर विफल रही है। इनेलो सड़कों पर उतर चुकी है और अगर जरूरत पड़ी तो यह आंदोलन और भी बड़ा रूप लेगा।
इनेलो के वरिष्ठ नेता प्रकाश भारती और शेर सिंह बडशामी ने भी पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कदम लोकतांत्रिक मूल्यों और संघीय ढांचे के खिलाफ है।
पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने चेतावनी दी कि अगर हरियाणा को उसका पानी नहीं मिला, तो इससे भी बड़ा कदम उठाया जाएगा।