चंडीगढ़/अटेली, 1 मई 2025 : हरियाणा में विकास और समावेशन की नई इबारत लिखते हुए प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने अटेली विधानसभा क्षेत्र को आज कुल 6.39 करोड़ रुपये की लागत वाली 70 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। कनीना के प्रशासनिक भवन परिसर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उन्होंने 3.94 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 2.40 करोड़ की नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम की एक और बड़ी खासियत रही 38 दिव्यांगजन को इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल और सहायक उपकरणों का वितरण। जिला रेडक्रॉस और एलीम्को के सहयोग से कुल 4.62 लाख रुपये की सहायता सामग्री प्रदान की गई, जिससे लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी।
“यह तो सिर्फ ट्रेलर है, तस्वीर अभी बाकी है” – आरती सिंह राव
नागरिकों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि अटेली विधानसभा क्षेत्र में हो रहा यह विकास कार्य महज शुरुआत है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में क्षेत्र के नागरिकों को स्वास्थ्य, शिक्षा और आधारभूत ढांचे के क्षेत्र में और भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार की प्राथमिकता का उल्लेख करते हुए कहा कि प्राथमिक उपचार से लेकर आधुनिक चिकित्सा तक हर स्तर पर सुधार हो रहा है।
नारनौल अस्पताल को मिली अत्याधुनिक ब्लड सेपरेशन मशीन
स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि नारनौल के नागरिक अस्पताल को एक करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन मशीन दी गई है। इस मशीन के माध्यम से ब्लड के विभिन्न कंपोनेंट तैयार किए जा सकेंगे जैसे कि प्लेटलेट्स, फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा आदि, जो खासकर डेंगू जैसे गंभीर रोगों के इलाज में अहम भूमिका निभाएंगे।
कार्यक्रम में प्रशासनिक अमले की भागीदारी
इस मौके पर महेंद्रगढ़ जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी जैसे कि उपायुक्त डॉ. विवेक भारती, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा और एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।