Thursday , 1 May 2025

हरियाणा होगा ‘ऑक्सीवन’ और पॉलीथिन मुक्त – कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह का बड़ा ऐलान

चंडीगढ़,01 मई 2025। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने पर्यावरण को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि राज्य के सभी जिलों में ‘ऑक्सीवन’ (ऑक्सीजन पार्क) बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि फॉरेस्ट विभाग के साथ इस संबंध में अहम बैठक की गई है और सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जो भी गांव 5 एकड़ जमीन देगा, वहां ऑक्सीवन तैयार किया जाएगा।

 

राव नरबीर सिंह ने कहा कि राज्य के कई कस्बे और गांव ऐसे हैं जहां इस पहल को सफलतापूर्वक लागू किया जा सकता है। यह कदम हरियाणा को हराभरा और स्वच्छ बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

 

पॉलीथिन पर सख्ती – 1 साल में हरियाणा को बनाना है पॉलीथिन मुक्त

 

मंत्री ने स्पष्ट किया कि हरियाणा में पॉलीथिन बनाना और बेचना पूरी तरह से प्रतिबंधित है, लेकिन अब भी दुकानों और रेहड़ियों पर इसका इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने बताया कि पॉलीथिन पर्यावरण के लिए बेहद खतरनाक है, क्योंकि इसके गलने में कई साल लग जाते हैं।

 

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिए गए हैं कि लोगों को जागरूक करें और यदि इसके बावजूद पॉलीथिन का उपयोग होता है, तो सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पॉलीथिन के विकल्प खोजने के लिए विभाग को सक्रिय किया गया है।

गुरुग्राम जिले को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चुना गया है, जहां से पॉलीथिन मुक्त अभियान की शुरुआत होगी।

 

“एक साल में हरियाणा को पॉलीथिन फ्री बनाएंगे” – राव नरबीर सिंह

मंत्री ने स्पष्ट किया कि जो इंडस्ट्रीज अब भी पॉलीथिन बना रही हैं, उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

 

पानी के मुद्दे पर केंद्र को जिम्मेदारी – पंजाब को मानना होगा: राव नरबीर

पानी को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहे विवाद पर भी मंत्री ने बयान दिया। उन्होंने इसे एक “राजनीतिक मुद्दा” करार देते हुए कहा कि यह मामला जल्द ही केंद्र सरकार द्वारा सुलझा लिया जाएगा। राव नरबीर सिंह ने कहा कि पंजाब को अंततः इस पर सहमति देनी ही पड़ेगी।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *