जींद| 20 अप्रैल 2025 : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को उचाना के पालवा गांव में संत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती के मौके पर आयोजित भव्य समारोह में हिस्सा लिया और क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। इस कार्यक्रम ने न सिर्फ सांस्कृतिक महत्व को दर्शाया, बल्कि सामाजिक और बुनियादी ढांचे के विकास की नई दिशा भी तय की।
पालवा में होगा सोलर एनर्जी का बड़ा प्रोजेक्ट
सीएम सैनी ने ऐलान किया कि पालवा गांव स्थित सर्वजातीय दाडन खाप भवन में 40 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगाया जाएगा। इसके लिए बिजली लोड बढ़ाकर 40 केवी कर दिया जाएगा। इसके अलावा, गांव के तालाब की दीवार, एक शेड, एक कमरा, और दाडन खाप भवन की चारदीवारी व ग्रिल का निर्माण भी किया जाएगा।
सीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि भवन के बरामदे और हाल का कार्य जल्द शुरू होगा और सभी कार्य विभागों को सौंपकर समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएंगे।
संत धन्ना भगत के आदर्शों को अपनाने की अपील
मुख्यमंत्री ने संत धन्ना भगत को चंदन, तुलसी की माला और शॉल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि धन्ना भगत ने समाज में व्याप्त भेदभाव को खत्म करने का कार्य किया और समानता का संदेश दिया। उन्होंने कहा, “धन्ना भगत ने हमें सिखाया कि सच्चा धर्म वही है, जो मनुष्य को मनुष्य से जोड़ता है।”
किसानों को राहत की सौगात
मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को साझा करते हुए बताया कि 10 फसलों की खरीद ई-खरीद पोर्टल के जरिए एमएसपी पर की जा रही है, जिससे 1.29 लाख करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में भेजे गए हैं। नकली बीज व कीटनाशकों पर रोक के लिए सख्त कानून लाया गया है, और 133 करोड़ रुपये का आबियाना माफ किया गया है।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि वर्षा की कमी के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए 1145 करोड़ रुपये की सहायता राशि किसानों को दी गई है।
“हरियाणा एक, हरियाणवी एक” का संदेश
सीएम सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार संतों और महापुरुषों की विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि “हरियाणा एक, हरियाणवी एक” के संकल्प के साथ समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ाने की दिशा में काम हो रहा है।
समाज में भाईचारे का संदेश
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के अंत में कहा, “धन्ना भगत केवल संत नहीं, एक विचारधारा हैं – जो हमें सिखाते हैं कि सादगी, समानता और सेवा से ही समाज में सच्चा बदलाव लाया जा सकता है। आइए, उनके दिखाए मार्ग पर चलें और हरियाणा को एकजुट, समृद्ध और प्रगतिशील बनाएं।”