चंडीगढ़/गुरुग्राम, 19 अप्रैल: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने गुरुग्राम में हाल ही में गैस पाइप लाइन में लगी आग की घटना को लेकर कड़ा संज्ञान लिया है। विज ने कहा कि यह गंभीर मामला है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए एसीएस की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी यह सुनिश्चित करेगी कि बिजली की लाइन के नीचे गैस पाइप लाइन न हो और सभी नियमों का पालन हो।
विज ने सवाल उठाया कि बिजली फीडर के नीचे गैस लाइन कैसे बिछाई गई, जबकि दोनों एक साथ होना खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूरे मामले की गहन जांच होगी ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।
गर्मी में नहीं होगी बिजली कटौती
ऊर्जा मंत्री ने यह भी भरोसा दिलाया कि राज्य में गर्मी के मौसम के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है और इस बार बिजली कटौती नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हर सब-स्टेशन पर ट्रांसफार्मर बैंक और विशेष वाहन की व्यवस्था की गई है ताकि बिजली फाल्ट का त्वरित समाधान हो सके।
रॉबर्ट वाड्रा मामले पर कांग्रेस को घेरा
रॉबर्ट वाड्रा से ईडी की पूछताछ पर कांग्रेस द्वारा की जा रही आलोचना पर मंत्री विज ने पलटवार करते हुए कहा,
“कांग्रेस चाहती है कि देश की सारी जांच एजेंसियां, थाने और अदालतें बंद हो जाएं। इन्हें किसी पर भी भरोसा नहीं है।”
उन्होंने कहा कि ईडी एक निष्पक्ष जांच एजेंसी है और कोर्ट ही अंतिम निर्णय देती है, इसलिए कांग्रेस को जांच एजेंसियों को अपना काम करने देना चाहिए।