अंबाला/चंडीगढ़, 11 अप्रैल: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में बताया कि रंगिया मंडी से जीटी रोड तक रेलवे फ्रेट कॉरिडोर के साथ एक नई सड़क बनाने की रेलवे से मंजूरी मिल चुकी है। करीब आधा किलोमीटर लंबी इस सड़क के बनने से जीटी रोड से शहर की ओर आवागमन और सुगम होगा।
मंत्री विज ने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेलवे से समन्वय कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाए। बैठक में नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, एक्सईएन मनदीप सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
समीक्षा बैठक में मंत्री ने बरसात से पहले नालों की सफाई, 27 नए बस क्यू शेल्टर्स, और सुभाष पार्क में टॉय ट्रेन, वॉकिंग ट्रैक व हाई क्वालिटी साउंड सिस्टम लगाने जैसे कार्यों पर भी चर्चा की।
इसके साथ ही उन्होंने स्वागतद्वार, छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा, और एसडी चटर्जी फुटबॉल चौक निर्माण को भी मंजूरी दी है। इन योजनाओं के लिए उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से राशि भी प्रदान की है।