भुज, गुजरात | 16 मई 2025 : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को गुजरात के भुज एयरबेस से ऐसा संदेश दिया है, जो सिर्फ़ भारत के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक कड़ा संकेत माना जा रहा है। उन्होंने साफ़ कहा – “ऑपरेशन सिंदूर में जो हुआ, वह सिर्फ़ ट्रेलर था… सही समय पर पूरी पिक्चर भी दिखाएंगे।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ बना दुश्मनों के लिए खौफ का दूसरा नाम
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की धरती पर मौजूद नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर यह साबित कर दिया कि अब भारत न सिर्फ़ जवाब देता है, बल्कि ज़रूरत पड़े तो घर में घुसकर मारता है। उन्होंने खुलासा किया कि ऑपरेशन सिंदूर में कई पाकिस्तानी एयरबेस भी निशाना बने।
“अब भारत की युद्ध नीति और तकनीक दोनों बदल चुकी हैं। हमारी सेना अब वो नहीं रही जो सिर्फ़ रक्षा करती थी, अब हम निर्णायक वार करते हैं।”
वायुसेना के शौर्य को किया सलाम
रक्षा मंत्री ने एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और उनकी टीम को सराहते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो पाकिस्तान के हर कोने तक पहुंच सकती है।
“जितना वक्त लोग नाश्ता करने में लगाते हैं, उतने में हमारी सेना ने दुश्मन के अड्डों को मटियामेट कर दिया।”
IMF को सख्त संदेश: पाकिस्तान को मिल रही मदद पर रोक लगे
राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान IMF (अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष) से मिलने वाले पैसों का दुरुपयोग कर रहा है। उन्होंने मांग की कि IMF को पाकिस्तान को दी जा रही फंडिंग पर पुनर्विचार करना चाहिए, क्योंकि यह पैसा आतंक फैलाने में इस्तेमाल हो रहा है।
ब्रह्मोस का जलवा: ‘रात में दिखा दिन का उजाला’
राजनाथ सिंह ने भारत में बनी ब्रह्मोस मिसाइल की तारीफ़ करते हुए कहा:
“पाकिस्तान अब दिन में तारे नहीं, रात में सूरज देख रहा है – ब्रह्मोस की मार से।”
राष्ट्र की सीमाओं के प्रहरी
उन्होंने कश्मीर से लेकर गुजरात तक तैनात सैनिकों के हौसले की तारीफ़ की और कहा कि देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर कोई भारत को छेड़े, तो छोड़ा भी नहीं जाता।