जींद, 13 मई: हरियाणा के जींद जिले के खरक गादियां गांव में एक नाबालिग जोड़े की शादी को प्रशासन ने ऐन मौके पर रुकवाकर एक बड़ा कदम उठाया है। बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता को सूचना मिली कि 13 साल की लड़की और 18 साल के लड़के की शादी हो रही है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची, जब बारात दरवाजे तक पहुंच चुकी थी और शादी की तैयारियां जोरों पर थीं।
टीम ने दूल्हे के कागजात मांगे तो पहले परिवार ने टालमटोल की, लेकिन दबाव बढ़ने पर दस्तावेज सामने आए और खुलासा हुआ कि दोनों ही नाबालिग हैं। दुल्हन के पिता ने बताया कि लड़की की मां का निधन हो चुका है और वे मुंबई में रहते हैं, उन्हें कानून की जानकारी नहीं थी।
टीम ने दोनों पक्षों को बाल विवाह की कानूनी सजा और बच्चों के भविष्य पर इसके प्रभाव को समझाया। दोनों परिवारों ने शादी रोकने का निर्णय लिया। साथ ही उन्हें भविष्य में ऐसा न करने की सख्त चेतावनी दी गई। यह कार्रवाई बाल विवाह के खिलाफ प्रशासन की सजगता और संवेदनशीलता का प्रमाण है।