Tuesday , 20 May 2025
आदमपुर से पीएम मोदी का संदेश
आदमपुर से पीएम मोदी का संदेश

आदमपुर से पीएम मोदी का संदेश: ‘भारत माता की जय’ सुन दुश्मन के कांपते हैं कलेजे!

आदमपुर/पंजाब ,13 मई 2025 — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आदमपुर एयरबेस पर भारतीय वायुसेना के जांबाज़ योद्धाओं से मुलाकात की और उन्हें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ने सिर्फ पाकिस्तान की आतंकी रणनीति को ध्वस्त नहीं किया, बल्कि पूरे विश्व को भारत की सैन्य ताकत का एहसास भी कराया।

‘भारत मां की जय’ गूंजती है मैदान में भी और मिशन में भी

पीएम मोदी ने अपने जोशीले संबोधन में कहा, “जब भारत के सैनिक ‘भारत माता की जय’ कहते हैं, तो दुश्मनों के कलेजे कांप उठते हैं। यह केवल एक नारा नहीं, बल्कि हर सैनिक का संकल्प है, हर देशभक्त नागरिक की आवाज़ है।”

उन्होंने आगे कहा कि जब भारतीय ड्रोन दुश्मन की दीवारों को ध्वस्त करते हैं और मिसाइलें लक्ष्य पर पहुंचती हैं, तो केवल एक ही आवाज़ गूंजती है – ‘भारत माता की जय!’

ऑपरेशन सिंदूर: भारत की आक्रामक सैन्य रणनीति की मिसाल

पीएम मोदी ने खुलासा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने न सिर्फ आतंकी ठिकानों को तबाह किया, बल्कि पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को भी सटीकता से निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि यह अभियान भारत की बदलती सैन्य नीति और ‘न्यू इंडिया’ के आत्मविश्वास का प्रतीक है।

“परमाणु ब्लैकमेल अब नहीं चलेगा”

प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान द्वारा परमाणु हमले की धमकियों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जब हमारी सेनाएं परमाणु ब्लैकमेल की धज्जियां उड़ा देती हैं, तो आसमान में एक ही आवाज़ गूंजती है – भारत माता की जय।”

एयर डिफेंस सिस्टम की सराहना

उन्होंने भारतीय वायुसेना की आधुनिक एयर डिफेंस क्षमताओं की सराहना करते हुए कहा, “पाकिस्तान के ड्रोन, UAVs और मिसाइलें हमारी एयर डिफेंस के सामने विफल हो गईं। मैं हर वायु योद्धा को सलाम करता हूं।”

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *