Monday , 19 May 2025
धन्ना भगत जयंती पर सीएम सैनी की बड़ी घोषणाएं

तिरंगा यात्रा ‘देशभक्ति के नाम’ आज पंचकूला में: सीएम नायब सैनी करेंगे नेतृत्व, उमड़ेगा जनसैलाब

पंचकूला, 13 मई 2025 — हरियाणा की धरती आज एक और ऐतिहासिक पल की गवाह बनेगी जब देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत ‘देशभक्ति के नाम तिरंगा यात्रा’ पंचकूला की सड़कों पर निकलेगी। इस भव्य आयोजन का नेतृत्व स्वयं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे, जिससे आयोजन का महत्व और भी बढ़ गया है।

 

हजारों लोगों की भागीदारी की उम्मीद

सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के अनुसार, इस आयोजन में हजारों की संख्या में नागरिक, स्वयंसेवी संगठन और शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। यात्रा सेक्टर-5 के यवनिका टाउन पार्क के ओपन थियेटर से प्रारंभ होकर मेजर संदीप सांखला चौक पर समाप्त होगी।

सशस्त्र बलों को समर्पित यात्रा

महानिदेशक के. मकरंद पांडुरंग ने कहा कि यह यात्रा भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान और श्रद्धा का प्रतीक है। उन्होंने सभी वर्गों और राजनीतिक दलों से इस आयोजन में एकजुट होकर भाग लेने की अपील की है। यात्रा के समापन पर मुख्यमंत्री नायब सैनी और अन्य विशिष्ट अतिथि स्मारक पर माल्यार्पण करेंगे।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *