Tuesday , 20 May 2025
पीएम मोदी की पाकिस्तान को दो-टूक चेतावनी

PM मोदी का सख्त संदेश — सैन्य कार्रवाई रोकी है, खत्म नहीं की! ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को झकझोरा

नई दिल्ली, 13 मई 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई की रात राष्ट्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी: “हमने अपनी सैन्य कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया है, समाप्त नहीं।” यह बयान ऐसे समय में आया जब भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर 100 से अधिक आतंकवादियों का सफाया किया।

ऑपरेशन सिंदूर: भारत की नई सैन्य रणनीति की मिसाल

6 मई की रात को शुरू हुए इस ऑपरेशन में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के रफीकी, रहीम यार खान, चकलाला, मुरीद, सियालकोट, सुक्कुर और पसरूर जैसे सैन्य अड्डों और आतंकी कैंपों को निशाना बनाया। पीएम मोदी ने इसे भारतीय सेना का “शौर्य का युग” करार दिया।

सिंदूर मिटाया था, अब ठिकाने मिटा दिए गए’: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछकर निर्दोषों को मारा और महिलाओं की मांग का सिंदूर उजाड़ा। जवाब में भारत ने आतंक के अड्डों को खंडहर बना दिया।

हमारी मां-बहनों के सिंदूर को मिटाया गया था, अब हमने उनके आतंकी ठिकानों को मिटा दिया।” — पीएम मोदी

पाकिस्तान बेनकाब, दुनिया से लगाई गुहार

पीएम मोदी ने बताया कि पाकिस्तान ने भारत के मंदिरों, गुरुद्वारों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने हर हमले को नाकाम कर दिया। जवाबी हमले में पाकिस्तानी ड्रोन तिनके की तरह बिखर गए।

10 मई को पाकिस्तानी सेना ने डीजीएमओ संपर्क कर संघर्ष विराम की अपील की — तब तक भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत लक्ष्य हासिल कर लिए थे।

“न्यूक्लियर ब्लैकमेल अब नहीं चलेगा”: मोदी का पाकिस्तान को संदेश

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब आतंक और आतंक के सरपरस्तों में फर्क नहीं करेगा। उन्होंने पाकिस्तान को चेताया कि अब टेरर और टॉक, टेरर और ट्रेड — साथ नहीं चल सकते।

ये युग युद्ध का नहीं है, लेकिन आतंकवाद का भी नहीं है।” — पीएम मोदी

सिर्फ पीओके पर होगी बात, नहीं होगी रियायत

मोदी ने कहा कि पाकिस्तान से अब केवल पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) पर ही बात होगी। उन्होंने यह भी कहा कि शांति भी ताकत से आती है, और भारत अब ताकत का संतुलित उपयोग करेगा।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *