Tuesday , 20 May 2025

पंचकूला की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, 3 घंटे की मशक्कत के बाद काबू, बड़ा हादसा टला

पंचकूला, 12 मई : पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग दोपहर लगभग 3 बजे के करीब लगी, जिसकी लपटें दूर-दूर से देखी गईं।

 

दमकल विभाग ने दिखाई तत्परता, चंडीगढ़ से भी मंगाई गई मदद

आग की सूचना मिलते ही पंचकूला दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। हालात की गंभीरता को देखते हुए चंडीगढ़ से भी 2 दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

 

DCP हिमाद्री कौशिक ने संभाली कमान

घटना की सूचना पर पंचकूला की DCP हिमाद्री कौशिक खुद मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि “स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और फैक्ट्री में कोई जनहानि नहीं हुई है।”

 

कर्मचारियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

गनीमत यह रही कि फैक्ट्री में काम कर रहे सभी कर्मचारी समय रहते बाहर निकल गए, जिससे किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ।

 

आग के कारणों का अब तक नहीं चला पता

फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट या रसायनों की प्रतिक्रिया को आग की वजह माना जा रहा है।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *