Monday , 19 May 2025

मोहाली RPG हमले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार: 10 लाख का इनामी आतंकी कश्मीर सिंह गलवड्डी पकड़ा गया

मोहाली,12 मई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पंजाब में हुए बहुचर्चित मोहाली RPG हमले के मुख्य आरोपी और नाभा जेल ब्रेक केस के भगोड़े आतंकी कश्मीर सिंह गलवड्डी को बिहार के मोतिहारी से गिरफ्तार कर लिया है। गलवड्डी पर 10 लाख रुपये का इनाम था और उसे एनआईए की विशेष अदालत पहले ही भगोड़ा घोषित कर चुकी थी।

गलवड्डी खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा का सक्रिय सदस्य है और इंटरनेशनल आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी माना जाता है। जांच में सामने आया है कि वह आतंकी नेटवर्क को फंडिंग, रसद और पनाह देने में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा था।

यह गिरफ्तारी 2022 के मोहाली RPG हमले और खालिस्तानी साजिश केस में बड़ी सफलता मानी जा रही है। एनआईए ने इस केस की जांच अगस्त 2022 में शुरू की थी और अब तक रिंदा, लखबीर सिंह लंडा समेत 15 से अधिक आरोपियों पर चार्जशीट दायर की जा चुकी है।

इस गिरफ्तारी से पाकिस्तान से संचालित हो रहे आतंकी नेटवर्क और भारत में उनके सहयोगियों के बीच गठजोड़ की पुष्टि होती है। NIA अब गलवड्डी से जुड़े पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *