चंडीगढ़, 12 मई: हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा है कि भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में देश के युवाओं की भूमिका बेहद अहम होगी। वे दादा लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स, रोहतक की वार्षिक कला प्रदर्शनी व पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
मंत्री ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के छात्रों ने कला प्रदर्शनी में कल्पनाशक्ति और संवेदनशीलता के साथ समाज के हर पक्ष को छूने का प्रयास किया है। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इन रचनात्मक क्षमताओं के बल पर भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जा सकता है।
उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह किया कि छात्रों के हुनर को पहचान दिलाने के लिए रोजगार के अवसर सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि दादा लख्मीचंद जैसे महान व्यक्तित्व के नाम पर बना यह विश्वविद्यालय देश की सांस्कृतिक धरोहर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रहा है।
महीपाल ढांडा ने भारत को दोबारा विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर बताया और युवाओं से राष्ट्र निर्माण में भागीदारी की अपील की।