अखनूर, 9 मई 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पाकिस्तान की एक और नाकाम कोशिश सामने आई है। गुरुवार रात पाकिस्तान ने जम्मू के अखनूर सहित कई रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना की सजगता और ताकत के आगे उसके मंसूबे ध्वस्त हो गए।
पाकिस्तानी गोलाबारी का कोई असर नहीं
अखनूर से शुक्रवार सुबह सामने आए वीडियो और तस्वीरें यह साफ गवाही दे रही हैं कि पाकिस्तान की गोलीबारी का कोई खास असर नहीं हुआ। नागरिक पूरी तरह सुरक्षित हैं और जनजीवन सामान्य बना हुआ है। पाकिस्तानी मीडिया और सैन्य सूत्र भले ही ‘बड़ा नुकसान’ पहुंचाने का दावा कर रहे हों, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।
20 मिसाइल, 12 शहर… सब नाकाम
पाकिस्तान की ओर से श्रीनगर, अवंतिपुरा सहित 12 शहरों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए। कुल मिलाकर पाकिस्तान ने 20 मिसाइलें दागीं, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने सभी को हवा में ही नष्ट कर दिया।
ऑपरेशन सिंदूर का प्रभाव: पाकिस्तान को भारी नुकसान
ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे दिन भारत ने पाकिस्तान के कई महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। लाहौर में डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त किया गया, जिससे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई लड़ाकू विमान और ड्रोन गिरा दिए गए।
भारतीय सेना की ताकत का लोहा माना दुनिया ने
पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन हर बार उसे भारतीय सेना से करारा जवाब मिला। विशेषज्ञों का कहना है कि भारत की आक्रामक लेकिन संतुलित रणनीति ने युद्ध को अब तक सीमित रखा है, साथ ही दुश्मन के हौसले पस्त कर दिए हैं।