Tuesday , 6 May 2025

VIDEO में दिखी हरियाणा कांग्रेस के पूर्व विधायक की गिरफ्तारी: ED टीम से धक्का-मुक्की, भागने की कोशिश, शर्ट तक फाड़ी गई

नई दिल्ली/गुरुग्राम,06 अप्रैल। हरियाणा कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर की गिरफ्तारी का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छौक्कर को रविवार (5 मई) को दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल शांगरी-ला से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान छौक्कर ने भागने की कोशिश की, लेकिन ED कर्मचारियों ने उन्हें पकड़ लिया। इस दौरान हुए संघर्ष में वह जमीन पर गिर पड़े और उनकी शर्ट भी फट गई। यह पूरा घटनाक्रम होटल के मेन गेट पर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुआ।

1500 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में वांटेड थे छौक्कर
धर्म सिंह छौक्कर 1500 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लंबे समय से फरार चल रहे थे। ED ने कुछ दिन पहले ही उनकी 44.55 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। छौक्कर हरियाणा के पानीपत जिले की समालखा सीट से कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं।

गुरुग्राम कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड पर भेजा
गिरफ्तारी के बाद छौक्कर को सोमवार को गुरुग्राम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 4 दिन की ED रिमांड पर भेजा गया है। अब एजेंसी उनसे पूछताछ कर रही है और 9 मई को उन्हें दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ED की बड़ी कार्रवाई: लग्जरी गाड़ियां, कैश और ज्वेलरी जब्त
धर्म सिंह छौक्कर पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस गुरुग्राम पुलिस की FIR के बाद दर्ज किया गया। जुलाई 2023 में उनके घर और कंपनियों पर छापेमारी की गई। इस दौरान ED ने छौक्कर के “माहिरा होम्स” प्रोजेक्ट की सभी संपत्तियां और ऑफिस सील कर दिए थे।
जब्त की गई संपत्तियों में शामिल हैं:

  • 2 फॉर्च्यूनर SUV
  • मर्सिडीज G-वागन और मर्सिडीज क्लासिक कार
  • ₹14.5 लाख कैश
  • ₹4.5 लाख की ज्वेलरी

बेटा भी गिरफ्त में
30 अप्रैल 2024 को छौक्कर के बेटे सिकंदर छौक्कर को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया था। माना जा रहा है कि वह भी इस मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क का हिस्सा था।

कोर्ट ने पहले ही दिया था सरेंडर का आदेश
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले छौक्कर को सरेंडर करने के आदेश दिए थे। कोर्ट की चेतावनी के बावजूद उन्होंने आत्मसमर्पण नहीं किया और फरार हो गए थे।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *