अम्बाला, 22 अप्रैल – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी में अब निर्णय लेने की क्षमता नहीं बची है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता तो कांग्रेस पिछले सात महीनों में नेता प्रतिपक्ष तय कर चुकी होती।
विज ने दिल्ली में वक्फ कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह विरोध वे लोग कर रहे हैं जिन्हें न संविधान, न संसद और न ही अदालत पर विश्वास है। उन्होंने कहा कि जब मामला कोर्ट में है तो सभी को उसके फैसले का इंतजार करना चाहिए।
राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए विज ने कहा कि वे खुद को भारत माता का सपूत नहीं मानते और विदेश जाकर देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं पर सवाल उठाते हैं। उन्होंने कहा कि ये बातें वह भारत में भी कह सकते थे लेकिन उन्होंने विदेशी मंच को चुना।
निर्माण श्रमिकों के सत्यापन में अनियमितताओं को गंभीर बताते हुए श्रम मंत्री ने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा लाखों वेरिफिकेशन करना शक के घेरे में है, इसलिए जांच कमेटी गठित कर दी गई है।