अम्बाला/चंडीगढ़, 17 मई 2025 — हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एक ओर उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2025 में कांस्य पदक जीतने वाली हरनूर कौर को सम्मानित कर युवाओं का हौसला बढ़ाया, वहीं दूसरी ओर टैक्सी ऑपरेटरों को बड़ी राहत देते हुए ‘ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट’ की वैधता अवधि 9 साल से बढ़ाकर 12 साल कर दी। साथ ही, उन्होंने अपने आवास पर जनता की समस्याएं सुनकर तत्काल कार्रवाई के निर्देश देकर जनता से जुड़ाव का बेहतरीन उदाहरण पेश किया।
हरनूर कौर को अनिल विज ने किया सम्मानित, कहा – “अम्बाला के खिलाड़ी अब विश्व स्तर पर चमकेंगे”
अम्बाला छावनी की युवा महिला मुक्केबाज हरनूर कौर, जिन्होंने हाल ही में पटना में आयोजित खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2025 की बॉक्सिंग स्पर्धा में 65 किलोवर्ग में कांस्य पदक जीता, को मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर पदक पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर हरनूर के माता-पिता भी उपस्थित थे। अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में खिलाड़ियों को हरसंभव सुविधाएं दी जा रही हैं और अम्बाला छावनी को खेलों का नया हब बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
टैक्सी ऑपरेटरों की बड़ी जीत, विज के फैसले से 12 साल तक मिलेगी परमिट वैधता
हरियाणा के टैक्सी चालकों को बड़ी राहत देते हुए परिवहन मंत्री अनिल विज ने ‘ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट’ की वैधता 9 साल से बढ़ाकर 12 साल कर दी है। टैक्सी ऑपरेटरों ने इस फैसले पर मंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे हजारों ड्राइवरों को आर्थिक लाभ मिलेगा। यह निर्णय हाल ही में टैक्सी यूनियनों की मांग के जवाब में लिया गया, जिस पर विज ने त्वरित और सकारात्मक कार्रवाई की।
जनता की आवाज़ को मिला समाधान, विज ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
अपने जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान अनिल विज ने आज अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से मुलाकात की और घरेलू हिंसा, शहरी समस्याओं, नाली-गली की मरम्मत, मीटर रीडिंग जैसी तमाम समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। विशेष रूप से एक विवाहिता के उत्पीड़न के मामले में जींद पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने को कहा गया है।