Monday , 19 May 2025
हरियाणा में जर्मन निवेश को मिलेगी नई रफ्तार

हरियाणा में जर्मन निवेश को मिलेगी नई रफ्तार, झज्जर में ऑटोमोबाइल प्लांट की प्रगति पर मुख्यमंत्री से चर्चा

चंडीगढ़ | 14 मई 2025 : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से जर्मनी की प्रमुख कंपनी पोपे + पोटहॉफ़ जीएमबीएच के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और झज्जर में स्थापित किए जा रहे ऑटोमोबाइल घटक विनिर्माण संयंत्र की प्रगति पर चर्चा की। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कंपनी के समूह सीईओ मार्कस केरखॉफ ने किया, जिनके साथ भारतीय साझेदार लालबाबा इंजीनियरिंग लिमिटेड के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार की उद्योग-अनुकूल नीतियों की सराहना करते हुए हरियाणा में निवेश विस्तार और नई R&D सुविधा की स्थापना में रुचि जताई। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार युवाओं को वैश्विक मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण देकर कुशल मानव संसाधन तैयार कर रही है। उन्होंने कंपनियों से हरियाणा के प्रतिभाशाली युवाओं को रोजगार देने की अपील की।

झज्जर में बनने वाला संयंत्र भविष्य की तकनीकों के लिए तैयार और शून्य-निर्वहन मॉडल पर आधारित होगा, जो अपनी 40% ऊर्जा सौर स्रोतों से प्राप्त करेगा। यहां ईंधन इंजेक्शन और एयरबैग ट्यूब जैसे उच्च परिशुद्धता वाले घटकों का निर्माण होगा, जिससे आयात पर निर्भरता घटेगी और स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। यह पहल ‘मेक इन इंडिया’ और आत्मनिर्भर भारत को मजबूत दिशा देगी।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *