चंडीगढ़/सिरसा, 10 मई 2025 : हरियाणा के सिरसा में पाकिस्तान की ओर से दागी गई एक संदिग्ध मिसाइल को भारतीय सेना द्वारा समय रहते ध्वस्त किए जाने पर सिरसा सांसद और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने सेना और सुरक्षाबलों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने इस कार्रवाई को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता, तकनीकी दक्षता और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक बताया।
कुमारी सैलजा ने प्रशासन से ली जानकारी, जनता से संयम बरतने की अपील
कुमारी सैलजा ने फोन पर सिरसा के जिला प्रशासन अधिकारियों से सीधे बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने मीडिया को जारी बयान में कहा कि यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि सीमावर्ती इलाकों में चौकसी और नागरिक-सैन्य सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि अफवाहों से बचें, प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पूरी गंभीरता से पालन करें और इस आपातकालीन स्थिति में एक-दूसरे का साथ दें।
सिरसा का सामरिक महत्व फिर आया चर्चा में
कुमारी सैलजा ने सिरसा को भारतीय वायुसेना के सबसे अहम एयरबेस में से एक बताया और कहा कि 1965 व 1971 के युद्ध में यह इलाका पाकिस्तानी हमलों का निशाना रह चुका है। ऐसे में यहां की सुरक्षा तैयारियां हमेशा से शीर्ष प्राथमिकता पर रही हैं। उन्होंने कहा कि आज फिर से सिरसा की रणनीतिक संवेदनशीलता सामने आई है, और इसके लिए प्रशासन और नागरिकों को हर स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए।
ब्लैकआउट और सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील
सैलजा ने लोगों से अपील की कि ब्लैकआउट निर्देशों का पूरी ईमानदारी से पालन करें, अनावश्यक घबराहट से बचें और प्रशासन के साथ सहयोग करें। उन्होंने कहा, “आपकी सतर्कता ही आपकी सबसे बड़ी सुरक्षा है।” साथ ही प्रशासन से भी अनुरोध किया कि लोगों को समय पर सटीक और पारदर्शी जानकारी दी जाए ताकि भय का माहौल न बने।