नई दिल्ली, 28 अप्रैल 2025: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा की हिरासत को एनआईए कोर्ट ने 12 दिन के लिए और बढ़ा दिया है। राणा को सोमवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से एनआईए कोर्ट लाया गया, जहां जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए और समय मांगा। कोर्ट ने इस मांग को स्वीकार करते हुए उसकी हिरासत अवधि बढ़ा दी।
तहव्वुर राणा, जो पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है, को 26/11 हमले का साजिशकर्ता और आतंकी डेविड हेडली का करीबी साथी माना जाता है। जांच में सामने आया है कि राणा ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और आईएसआई के लिए काम करते हुए हमले की योजना में अहम भूमिका निभाई थी।
राणा का भारत प्रत्यर्पण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की गई प्रतिबद्धता का परिणाम है। उसे 10 अप्रैल 2025 को भारत लाया गया था। एनआईए अब उससे हमले से जुड़ी गुप्त जानकारियों और पाकिस्तानी नेटवर्क के बारे में गहन पूछताछ कर रही है।