पंचकूला, 22 अप्रैल: हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए एनसीबी प्रमुख एवं डीजीपी ओ.पी. सिंह की अध्यक्षता में आज एक अहम बैठक आयोजित हुई। पंचकूला में हुई इस बैठक में प्रदेशभर की नार्कोटिक्स यूनिटों के इंचार्ज और अधिकारी शामिल हुए। सिंह ने नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई, लंबित मामलों में तेजी से सजा दिलवाने और नशा तस्करी के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि “नशे के खिलाफ लड़ाई सिर्फ कानून की नहीं, जनआंदोलन की है।” PIT NDPS के तहत आदतन तस्करों की नजरबंदी, उनकी संपत्ति जब्त करने और डिजिटल टूल्स के जरिए निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए गए।
प्रदेश में टोल-फ्री हेल्पलाइन (9050891508, 1933), ‘साथी’ और ‘प्रयास’ जैसे मोबाइल ऐप के जरिए नशा पीड़ितों और ड्रग पैडलिंग की जानकारी एकत्र की जा रही है। स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे।