Thursday , 1 May 2025

नंगल के पुनर्विकास को लेकर सक्रिय हुए शिक्षा मंत्री बैंस, केंद्रीय मंत्री खट्टर से की मुलाकात

चंडीगढ़, 19 अप्रैल: पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शनिवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और नंगल शहर के समग्र पुनर्विकास को लेकर कई अहम मांगें रखीं। मुलाकात चंडीगढ़ में सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई, जहां बैंस ने नंगल की उपेक्षा की ओर ध्यान आकर्षित किया।

बैंस ने प्रस्ताव रखा कि भाखड़ा डैम तक की पुरानी रेलवे लाइन पर ग्लास रूफ हेरिटेज ट्रेन चलाई जाए, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, नंगल झील के किनारे रिवर फ्रंट के विकास, भाखड़ा-नंगल डैम म्यूजियम के शीघ्र निर्माण और डैम की सजावट व लाइटिंग के ज़रिए रात्रिकालीन पर्यटन को आकर्षक बनाने की मांग की गई।

इसके अलावा, बैंस ने नंगल के लिए पारदर्शी लीज़ नीति लागू करने, खाली सरकारी जमीन पर सिनेमाघर, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और रिक्रिएशनल ज़ोन विकसित करने का सुझाव दिया।

बैंस ने कहा, “नंगल कभी देश का सबसे सुंदर और योजनाबद्ध शहर था। हमारा प्रयास है कि इसे फिर उसी गौरवशाली स्थिति में पहुंचाया जाए।”

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *