पंचकूला, हरियाणा – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पंचकूला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वक्फ कानून, किसानों की समस्याएं, और विपक्ष पर तीखे हमले करते हुए कई अहम बयान दिए। इस मौके पर उन्होंने 4 नई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
सीएम सैनी ने कहा कि “ट्रिपल इंजन सरकार प्रदेश के विकास को तीन गुनी रफ्तार से आगे बढ़ा रही है।” उन्होंने आगजनी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि अधिकारियों को गेहूं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और मंडियों में समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
वक्फ कानून को लेकर सीएम का बयान
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, “वक्फ कानून का फायदा मुस्लिम समाज को मिलेगा। कांग्रेस ने जो गलतियां की थीं, भाजपा सरकार ने उनमें सुधार किया है और कानून में जरूरी संशोधन किए हैं।”
उनका यह बयान वक्फ संपत्तियों और उनके प्रबंधन को लेकर चल रही बहस के बीच आया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
विपक्ष पर तीखा हमला
सीएम ने नेशनल हेराल्ड केस और कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा,
“कांग्रेस लगातार तीसरी बार सत्ता से बाहर है। उनकी गलत नीतियों और भ्रष्टाचार की जांच ही हो रही है।”
मिथुन चक्रवर्ती के बयान पर प्रतिक्रिया
पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग पर सैनी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि “वहां की सरकार अपनी राजनीतिक इच्छाएं पूरी करने के चक्कर में लॉ एंड ऑर्डर को नजरअंदाज कर रही है।”
लिंग अनुपात और सामाजिक संतुलन पर फोकस
सीएम ने प्रदेश के लिंग अनुपात को लेकर भी भरोसा जताया कि “स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सरकार संवेदनशीलता से इस मुद्दे पर काम कर रही है।”